Baccho ka aadhar card kaise banwaye: पांच साल से छोटे सभी बच्चों को बाल आधार कार्ड (baal aadhar card ) बनाया जाता है।
Baccho ka baal aadhar card kaise banwaye
पांच साल से छोटे सभी बच्चों को बाल आधार कार्ड (baal aadhar card ) बनाया जाता है। 1 दिन से लेकर 5 साल तक के बच्चे को baal aadhar उनका एक unique पहचान पत्र है । जन्म से ही बच्चे को भारतीय नागरिकता प्राप्त हो जाती है । Aadhar card बनवाने के लिए UIDAI (The Unique Identification Authority of India) के दिशा - निर्देशों का पालन करना होता है । आइए जानते हैं बच्चों का आधार कार्ड बनाने का पूरा procedure क्या है
बाल आधार कार्ड कहां बनता है
- Baccho ka aadhar card बनवाने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी aadhar सेवा केन्द्र पर जाएं । कई जगह बैंको में भी aadhar card बनवाने की सुविधा दी जाती है । आपको एक aadhar card enrollment form , वहां से मिल जाएगा । यह form बिल्कुल फ्री होता है।
- Enrollment form भरना बहुत ही आसान है । आपको माता या पिता का मोबाइल नंबर देना होगा जिसमें aadhar card बनाने के लिए otp मिलेगा । इसके अलावा email adress , घर का पता , डिस्ट्रिक्ट , स्टेट आदि personal detail भी same माता - पिता के aadhar card को देखकर भर सकते हैं।
बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या प्रूफ चाहिए?
- UIDAI के अनुसार आधार कार्ड बनाने के लिए क्या करें? aadhar card बनाने हेतु मात्र 2 documents , aadhar card enrollment form के साथ attach करने होंगे । पहला : माता - पिता का aadhar card । दूसरा : हॉस्पिटल से प्राप्त किया गया बच्चे का birth certificate ।
- Baal aadhar card बनाने के लिए कोई biometric data सम्मिलित नहीं किया जाता है । सिर्फ बच्चे की passport size की photo लगानी होती है ।
- जब बच्चा 5 साल का हो जाए उसके बाद ही bio-metric data update हो सकता है जिसमें फिंगरप्रिंट्स और आयरिश स्कैनिंग आदि लिए जाते हैं । बच्चे का aadhar card बनाना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी, aadhar card का update भी करवाना होता है।
कितना समय लगता है ?
- बाल आधार बनने की समय सीमा 90 दिन की होती है । UIDAI के अनुसार जिस दिन आपने आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया है उससे 90 दिनों के अंदर आधार कार्ड तैयार हो जाएगा ।
- जब आपका enrollment सक्सेसफुल हो जाता है तो उसके बाद आपको एक enrollment number का स्लिप मिलेगा ।Enrolment नंबर से आप online भी aadhar card का status पता कर सकते हैं ।
- जब आपका status सही रहता है तो आप इसको इनकी officle Website https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाकर download भी कर सकते सकते है
बाल आधार क्यों जरूरी है ?
- Baccho ke aadhar card की जरूरत आपको कई अवसरों पर पड़ सकती है :
- Admission के समय :बच्चे का स्कूल में admission करवाते समय उसका आधार कार्ड जमा करवा सकते हैं ये birth certificate की तरह की काम करता है , जिसमें बच्चे की सभी जानकारियां होती हैं ।
- सरकारी योजनाओं में :अगर बच्चे के नाम से किसी सरकारी योजना का लाभ आपको मिलने वाला है तब भी बच्चे का aadhar card verification के लिए उपयोग में लाया जा सकता है ।
- Birth Certificate बनाने में : बच्चे का birth certificate बनवाने के लिए aadhar card का उपयोग किया जा सकता है ।
- बैंक और पोस्ट ऑफिस में : बैंक और पोस्ट ऑफिस में बच्चे का खाता खोलने के लिए भी aadhar card मांगा जाता है।
इन्हें भी पड़े
नोट : जब भी आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनाते है तो aadhar card Date Of birth सही से चेक करे क्योंकी आपके यह आधार कार्ड बच्चे के 5 वर्ष पूरे होने के बाद Upadte करना होता है
COMMENTS