Aadhar card kyu reject hota hai ? क्या आपका भी आधार कार्ड एनरोलमेंट बार – बार रिजेक्ट हो रहा है ?
आधार कार्ड रिजेक्ट क्यों होता है
क्या आपका भी आधार कार्ड एनरोलमेंट बार – बार रिजेक्ट हो रहा है? UIDAI की एक रिपोर्ट के अनुसार 2017 तक 81 लाख आधार कार्ड रद्द हो चुके हैं।
आजकल आधार कार्ड के 12 अंको की अहमियत बहुत बढ गयी है क्यूकी बच्चो तक के आधार कार्ड स्कूल, हॉस्पिटल, ऑफिस, रेलवेस,होटेल्स हर जगह आपके individual verification का सबसे सटीक तरीका आधार कार्ड को माना जाता है
सिंपल शब्दो मे ये एक सरकारी आइडेंटिफाइ कार्ड है इसलिए इसकी इतनी मान्यता है। हर किसी के पास एक आक्टिव आधार नंबर होना ज़रूरी है।आज मे आपको बताउंगी की आधार कार्ड रिजेक्ट होने के क्या कारण होते है।
आधार रिजेक्ट होने के कारण
Technical error और data processing error
ये दोनो टेक्निकल खामियाँ हैं जिसमे आपकी किसी तरह की कोई ग़लती नही होती । जैसे कभी सर्वर डाउन होने पर आपका डाटा सब्मिट नही हो पाता । ऐसा होने पर आपको दुबारा से अपना एनरोलमेंट करवाना पड़ता है।
Biometric error
अगर आपके आधार नंबर के साथ अलग – अलग biometric data मिलता है तब भी आपका एनरोलमेंट रिजेक्ट हो जाता है। ऐसे मे आपको अपने biometric data को फिर से देना होता है।
wrong valid proof
आपके डॉक्युमेंट्स मे अगर किसी तरह की कमी हो तब भी आपका एनरोलमेंट रिजेक्ट हो जाता है। ऐसा होने पर भी अपना आधार अपडेट करवाए और अपने साथ ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स को भी वेरिफिकेशन के लिए लेकर जाए।
Fresh Photo
आधार एनरोलमेंट के समय आपके फ्रेश फोटो का होना अनिवार्य है पुरानी फोटो का इस्तेमाल करने पर भी रिजेक्शन हो जाता है।
Repetition :
एक व्यक्ति सिर्फ़ एक ही बार आधार एनरोल करवा सकता है। बार बार आधार कार्ड एनरोल करवाने पर भी आपका आधार रद्द कर दिया जाता है। आधार नियम 2016 सेक्शन 27 और 28 के तहत आधार नंबर रद्द किए जाते हैं।
आधार कार्ड का स्टेटस कब चेक करें ?
सबसे पहले आपको ये जानना होगा की आपका आधार कार्ड आक्टिव है या नही । ये कन्फर्म करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट मे आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहिए - जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाइ करना पड़ेगा और कपचा भरना होगा । आप इस लिंक पर जाकर आसानी से Status चेक कर सकते है https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar या https://resident.uidai.gov.in/verify
- आपके आधार कार्ड को एक्टिव होने पर एक ग्रीन टिक का साइन आपको दिखाई देता है। और रिजेक्ट होने पर रिजेक्टेड लिखा हुआ दिखाई देता है , रिजेक्टेड पर क्लिक करने पर उसका रीज़न भी आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- आधार कार्ड का स्टेटस तब चेक करते हैं जब अपने आधार कार्ड का नया एनरोलमेंट करने के लिए दिया हो या फिर जब आप अपने आधार कार्ड मे किसी तरह का updation या correction करवा रहे हो जैसे - अड्रेस चेंज, नाम चेंज इत्यादि ।
- आधार कार्ड updation की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही तरीक़ो से की जाती है। ऑनलाइन अपडेट करने के लए आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए। लेकिन नया आधार कार्ड एनरोलमेंट करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता है ।
आधार कार्ड रिजेक्ट होने के पर क्या करना चाहिए ?
- आधार कार्ड एक दो बार नही उससे भी अधिक बार रिजेक्ट हो जाता है ,ऐसे मे अपना दिमाग़ ना खराब होने दे और आधार स्टेटस चेक करके उसके सही कारणों का पता लगाए ।
- आधार जन सेवा केन्द्र से संपर्क करें ।
- वहां आपको आधार updation form भरने के लिए दिया जाएगा।
- आधार updation form की फीस मात्रा 25 रुपये होती है।
- अपने ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए लेकर जाये।
- अपने मोबाइल नंबर को आक्टिव रखे ।
- Biometric data फिर से दे , जैसे फिंगर प्रिंट्स और आयरिश स्कॅनिंग।
- ये प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अपनी एनरोलमेंट की रशीद ज़रूर प्राप्त करें ।
Thanks.mem
ReplyDelete